Jabalpur News: साथ जिए, साथ मरे... साथ ही दी गई अंतिम विदाई, जबलपुर के तीन कारोबारी दोस्तों का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
जिंदगीभर की दोस्ती आखिर में भी एक मिसाल छोड़ गई। जबलपुर के तीन कारोबारी दोस्त कपिल साहनी, अमित अग्रवाल और संदीप सोनी जिन्होंने साथ कारोबार किया, साथ सफर किया, वे अब साथ ही पंचतत्व में विलीन हो गए। नागपुर-जबलपुर हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में तीनों की मौत के बाद हाथीताल मुक्तिधाम में एक साथ तीनों दोस्तों का अंतिम संस्कार किया गया।

मुक्तिधाम में सैकड़ों लोगों की आंखें नम थीं, और सभी की जुबां पर बस एक ही बात थी — “ऐसी यारी कम ही देखने को मिलती है।”

कपिल के दाहिने अमित और बाईं ओर संदीप की चिता थी।

"तीन दोस्तों की यारी अब अमर हो गई..."

रात करीब 2:30 बजे तीनों के शव एम्बुलेंस से उनके घर पहुंचे। सुबह तक गोरखपुर और तिलहरी क्षेत्रों में चीख-पुकार और मातम का माहौल बना रहा। रिश्तेदारों और मित्रों की भीड़ देर रात से ही उनके घरों में उमड़ पड़ी। बच्चों की चीखें, माताओं की बेहोशी और परिजनों का विलाप देखकर हर आंख नम हो गई। कपिल साहनी की पत्नी चारू साहनी बार-बार यही कहती रहीं – “कपिल नहीं जा सकता... वो तो अभी कल ही बच्चों से वादा कर रहा था...”

हादसे में तीन परिवारों की दुनिया उजड़ी

दर्दनाक हादसा देवलापार थाना क्षेत्र में हुआ था, जब तीनों नागपुर से लौट रहे थे। रास्ते में एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में उनकी कार ट्रैवलर से भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही तीनों की मौत हो गई।

तीनों अपने-अपने क्षेत्र के जाने-माने व्यापारी थे —

कपिल साहनी (50 वर्ष) – श्रीगोपाल जी होटल के संचालक

अमित अग्रवाल (51 वर्ष) – तिलहरी निवासी, होटल व्यवसायी

संदीप सोनी (51 वर्ष) – जसूजा सिटी निवासी, रेस्टोरेंट संचालक

बेटियों की सिसकियों ने रुला दिया सबको

अमित अग्रवाल की बेटी अक्षिता अग्रवाल एक माह पहले ही ऑस्ट्रेलिया से पढ़ाई पूरी कर लौटी थीं। पिता के निधन की खबर सुनते ही वह अर्धबेहोश हो गईं और बार-बार रोते हुए कहती रहीं – “पापा, आप मुझे छोड़कर नहीं जा सकते...” कपिल साहनी के बच्चे सार्थक और सिद्धि बार-बार अपने पिता की फोटो देखकर फफक पड़ते रहे। वहीं, संदीप सोनी की पत्नी प्रीति और बेटी सान्या को संभालना मुश्किल हो गया। सान्या अपने पिता के शव के पास सहमी हुई बैठी रही।

शहर में शोक, बाजार देर से खुले

तीनों युवा व्यापारियों की मौत से जबलपुर के व्यापारिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई। गोरखपुर क्षेत्र का मार्केट आज देर से खोला गया, व्यापारियों ने श्रद्धांजलि देते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।

Post a Comment

Previous Post Next Post