दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोराबाजार क्षेत्र में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने ग्राम उमरिया भीटा टेमर में एक ही रात में दो घरों के ताले तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात और नकदी चोरी कर ली।
पीड़ित रामू यादव (24 वर्ष) निवासी भोंगाद्वार, कुलाना मोहल्ला ने पुलिस को बताया कि उनका भीटा गांव में भी एक मकान है, जहां उनकी भाभी रोशनी यादव रहती हैं। बीती रात वह भीटा वाले घर को ताला लगाकर भोंगाद्वार वाले घर लौट आए थे। भाभी भी पास में रहने वाली नानी के घर सोने चली गई थीं।
सुबह करीब 10 बजे जब वे भीटा वाले घर पहुंचे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो कमरे की लोहे की आलमारी का ताला भी टूटा हुआ था।
भाभी रोशनी यादव ने जांच करने पर पाया कि आलमारी के लॉकर से सोने की बाली, एक अंगूठी, चांदी की पायल की जोड़ी और 6 हजार रुपए नकद गायब थे। वहीं रामू यादव के कमरे से चांदी की 8 जोड़ी पायल, 3 खुचना, 2 चैन, 1 जोड़ी पायल, सोने की नथनी और 10 हजार रुपए नगद चोरी हो गए थे।
पीड़ित को यह भी पता चला कि गांव के निकुंज कुमार पांडे के घर और उनके सामने बने मकान के ताले भी उसी रात टूटे पाए गए।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 305, 331(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की है।
