Jabalpur News: चलती ट्रेन में हत्या करने वाला आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, 40 से ज्यादा वार कर युवक को उतारा था मौत के घाट

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
थाना जीआरपी जबलपुर की पुलिस ने चलती ट्रेन में हुई हत्या के सनसनीखेज मामले का 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त चाकू, खून से सने कपड़े और बैग बरामद किए हैं।

घटना स्पेशल ट्रेन 09040 उधना एक्सप्रेस में सिहोरा स्टेशन के आगे रनिंग ट्रेन में हुई थी। आरोपी ने अपने रिश्तेदार की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी थी।

पुलिस के अनुसार, मृतक शैलेंद्र हार्डिया (34 वर्ष) निवासी पिपरिया रोड, बनखेड़ी जिला नर्मदापुरम, सतना से पेशी के बाद ट्रेन से बनखेड़ी लौट रहा था। इसी दौरान उसी ट्रेन में सवार आरोपी गोविंद रघुवंशी (39 वर्ष) निवासी ग्राम मरकाढ़ाना थाना पिपरिया ने उस पर चाकू से एक के बाद एक 40 से अधिक वार किए, जिससे शैलेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान मेडिकल अस्पताल जबलपुर में उसकी मौत हो गई।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी भांजी सोनम रघुवंशी और मृतक शैलेंद्र हार्डिया के बीच चल रहे केस को लेकर वह मानसिक रूप से परेशान था। इसी वजह से उसने पूर्व नियोजित साजिश के तहत हत्या करने की योजना बनाई। आरोपी ने ट्रेन में मौका देखकर शैलेंद्र पर हमला किया और बाद में गोसलपुर आउटर पर चेन पुलिंग कर ट्रेन से उतरकर भाग गया।

आरोपी ने भागते समय अपने खून से सने कपड़े और चाकू झाड़ियों में फेंक दिए, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया है।

पुलिस ने आरोपी को धारा 109, 103(1) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत गिरफ्तार कर लिया है और उससे हत्या के संबंध में आगे पूछताछ की जा रही है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी संजीवनी राजपूत के नेतृत्व में सउनि बी.सी. उद्दे, प्रधान आरक्षक मनोज मिश्रा, अरुण तिवारी, सतेन्द्र सिंह, रामनिवास ओझा, शिवकुमार सोनकर, आलोक कोरी, रविकांत, परशुराम, गोपाल, उमेश, संजीत शर्मा, ओमप्रकाश, सागर उपाध्याय, वी.पी. पासी, योगेश पचौरी, शिवम राठौर सहित आरपीएफ स्टाफ महेश गुप्ता और देवेंद्र सिंह का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post