दैनिक सांध्य बन्धु महराजगंज (यूपी)। जिले के बरगदवा थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। झगड़े के दौरान एक महिला ने दांत से एक किशोर के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर परिजनों ने घायल किशोर को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
डॉक्टरों ने चेकअप के बाद बताया कि किशोर के कपड़े मोटे होने के चलते कोई गंभीर आंतरिक चोट नहीं आई है। इससे परिजनों ने राहत की सांस ली। घटना के बाद पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई।
पीड़ित किशोर की मां का आरोप है कि आरोपी महिला इससे पहले भी अन्य लोगों के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर चुकी है। इसके बावजूद पुलिस ने इस बार सिर्फ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मेडिकल रिपोर्ट में भी सब कुछ सामान्य बताया गया है।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने कहा कि पूरे मामले की गहन जांच कराई जा रही है। शिकायत की सत्यता की पुष्टि के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।