News Update: तीन नहीं, चार बच्चे पैदा करें हिंदू : BJP सांसद साक्षी महाराज

दैनिक सांध्य बन्धु उन्नाव। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के फायरब्रांड नेता और उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज एक बार फिर अपने बयानों से सियासी हलचल पैदा कर दी है। अपने कैंप कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार 'हम दो, हमारे दो' जैसे जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू नहीं करती, तो हिंदुओं को चाहिए कि वे तीन नहीं, बल्कि चार बच्चे पैदा करें।

साक्षी महाराज ने कहा मैं पहले भी मेरठ में कह चुका हूं कि देश में जनसंख्या संतुलन बिगड़ना नहीं चाहिए। अगर सरकार सख्त कानून नहीं लाती, तो हिंदुओं को तीन नहीं, चार बच्चे पैदा करने चाहिए।

यह टिप्पणी केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के उस बयान के समर्थन में आई है, जिसमें साध्वी ने हिंदुओं से तीन बच्चे पैदा करने की अपील की थी। साक्षी महाराज ने कहा कि वह साध्वी निरंजन की बात से पूर्णतः सहमत हैं। देश में हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं। धर्म विशेष के लोगों की आबादी तेज़ी से बढ़ रही है। अगर समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो देश में जनसंख्या असंतुलन भविष्य के लिए बड़ा खतरा बन सकता है।

गंगा स्नान को लेकर अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए साक्षी महाराज ने कहा "गंगा में डुबकी लगाने से हमारे पाप धुल जाते हैं। जिनके पाप नहीं धुलते, वे डुबकी ही नहीं लगाते। अगर अखिलेश यादव को डुबकी से पाप धुलने पर विश्वास नहीं है, तो फिर वह गंगा स्नान क्यों करते हैं?"

साक्षी महाराज के बयान के बाद सियासी हलचल बढ़ गई है। समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बसपा जैसे विपक्षी दलों ने भाजपा पर साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि भाजपा नेता इस तरह के बयानों से समाज को बांटने का प्रयास कर रहे हैं।

देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग लंबे समय से चल रही है। भाजपा के कई नेता समय-समय पर इस मुद्दे को उठाते रहे हैं। वर्ष 2021 में सांसद रमेश बिधूड़ी ने संसद में इस तरह का विधेयक लाने की मांग की थी। साक्षी महाराज भी पहले मेरठ और हरिद्वार जैसे मंचों से इसी तरह के बयान दे चुके हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post