दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। अक्षय तृतीया पर बाल विवाह की संभावनाओं को देखते हुए जबलपुर जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग ने 29 अप्रैल से 1 मई तक विशेष अभियान चलाने की तैयारी की है। इस दौरान शहर और ग्रामीण इलाकों में कुल 13 कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं, जहां लोग बाल विवाह की शिकायत दर्ज करा सकेंगे।
शहरी क्षेत्र में छह कंट्रोल रूम:
शहरी क्षेत्र-1 के प्रभारी: अतुल ज्योतिषी (फोन: 8836610432)
क्षेत्र-2 के प्रभारी: किरण सोरते (फोन: 6264573722)
क्षेत्र-3 के प्रभारी: वीकेश कुमार राय (फोन: 9752472472)
क्षेत्र-4 के प्रभारी: रीतेश दुबे (फोन: 9425181141)
क्षेत्र-5 के प्रभारी: अनुरिता पांडे (फोन: 8770668571)
क्षेत्र-6 के प्रभारी: सुरेंद्र धाकड़ (फोन: 7612620225)
ग्रामीण क्षेत्र में सात कंट्रोल रूम:
सिहोरा: दीपक परस्ते
पनागर: कन्हैया डोहले (फोन: 9752941259)
बरगी: गौरीशंकर लौवंशी (फोन: 9425853400)
कुंडेश्वर धाम: प्रमिला खातरकर (फोन: 7582953057)
मझौली: राजेश पटेल (फोन: 9165780516)
शहपुरा: रज्जन दहायक
पाटन: प्रतिभा पटेल
जिला स्तर पर वन स्टॉप सेंटर बना कंट्रोल रूम
जिले में वन स्टॉप सेंटर को भी केंद्रीय कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसकी नोडल अधिकारी मोहिनी पटसारिया रहेंगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनीष सेठ ने बताया कि तीन दिन तक सभी कंट्रोल रूम सक्रिय रहेंगे और किसी भी तरह की शिकायत तत्काल दर्ज की जाएगी।
उन्होंने कहा कि बाल विवाह एक दंडनीय अपराध है और इसकी रोकथाम के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। सभी नागरिकों से अपील की गई है कि अगर कहीं भी बाल विवाह की सूचना मिले तो तुरंत नजदीकी कंट्रोल रूम या संबंधित प्रभारी को सूचित करें।