दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सरकारी कुआं क्षेत्र में रहने वाली एक महिला मोना ने अपने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने एएसपी सूर्यकांत शर्मा को लिखित शिकायत सौंपते हुए कहा कि सास और दो जेठ लगातार उसे, उसके पति और तीन साल के बेटे को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। गुरुवार रात घटना की शुरुआत पत्थर और ईंटों से हमले के साथ हो गई। पीड़िता ने मारपीट और हमले का सीसीटीवी वीडियो भी पुलिस को सौंपा है।
पीड़िता मोना ने शुक्रवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर खुद के साथ पति और बेटे की सुरक्षा की मांग की। उनका कहना है कि अब हालात इतने खराब हो गए हैं कि घर में रहने से भी डर लगने लगा है।
पुश्तैनी घर से निकालने की कोशिश
मोना ने बताया कि छह साल पहले उसने नीरज पाली से लव मैरिज की थी। तभी से ससुराल वाले उसे घर से निकालने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले एक साल से हालात बदतर हो गए हैं। आए दिन गाली-गलौज और मारपीट की जा रही है। शुक्रवार रात जब मोना थाने में शिकायत करने निकली तो रास्ते में सास और जेठानी ने उसे रोका और मारपीट की। आरोप है कि जेठानी के बेटे ने उसके ऊपर पत्थर फेंका, जबकि उस समय मोना की गोद में तीन साल का बच्चा था।
पति को भी मिली जान से मारने की धमकी
मोना का कहना है कि जब पति नीरज ने बीच-बचाव करना चाहा तो उसे भी जान से मारने की धमकियां दी गईं। मोना ने बताया कि मायके वालों ने भी लव मैरिज के कारण साथ छोड़ दिया है। अब उसका और बच्चे का एकमात्र सहारा उसका पति ही है।
एएसपी ने दिए जांच के निर्देश
एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने महिला की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज का संज्ञान लेते हुए हनुमान ताल थाना प्रभारी को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एएसपी ने कहा कि वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला और बच्चे पर हमला किया गया, जो गंभीर अपराध है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।