News Update: पत्नी के सारा दिन फोन चलाने पर गुस्साए पति ने उसकी कमर में घोंपी कैंची

दैनिक सांध्य बन्धु मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से हत्या के प्रयास का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के इत्तेफाक नगर में मोबाइल फोन चलाने को लेकर पति-पत्नी के बीच मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। गुस्साए पति ने अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी साकिब की शादी ढाई साल पहले लाइबा से हुई थी। पहले से ही उसकी एक और पत्नी थी, जिसके चलते घर में अक्सर तनाव बना रहता था। शाम लाइबा अपने मोबाइल फोन पर व्यस्त थी, इसी बात को लेकर साकिब ने उसे टोका और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई।

गुस्से में आगबबूला साकिब ने पास में रखी कैंची उठाई और पत्नी की कमर में घोंप दी। अचानक हुए हमले से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। पड़ोसियों के जुटने से पहले ही आरोपी साकिब मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल लाइबा को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post