Jabalpur News: 60 लीटर कच्ची शराब के साथ नाबालिग समेत एक युवक गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोराबजार पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 17 वर्षीय विधि विवादित बालक और एक आरोपी युवक को रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से 60 लीटर कच्ची शराब और एक स्कूटी जप्त की गई है।

थाना प्रभारी रमन सिंह मरकाम ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि गोराबजार निवासी रोशन कोरी अपने एक साथी के साथ लाल रंग की स्कूटी (क्रमांक MP 20 SP 9050) से भारी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन करते हुए भीटा की ओर से गोराबजार की तरफ आ रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने जैतपुरी रोड ढलाई के पास घेराबंदी कर दबिश दी।

थोड़ी देर में जैतपुरी तरफ से बताई गई स्कूटी पर दो युवक आते दिखे, जिसमें पीछे बैठा युवक एक जरीकेन पकड़े हुए था। पुलिस ने उन्हें रोककर पूछताछ की। स्कूटी चालक ने अपनी उम्र 17 वर्ष बताई, जबकि पीछे बैठे युवक ने अपना नाम रोशन कोरी (उम्र 21 वर्ष), निवासी भूरी बाई का बगीचा, गोराबजार बताया।

स्कूटी में रखे नीले रंग के दोनों जरीकेनों की जांच करने पर उनमें 60 लीटर कच्ची शराब पाई गई। पुलिस ने अवैध शराब और स्कूटी को जप्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post