दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना तिलवारा क्षेत्र में मजदूरी कर घर लौट रहे दो युवकों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के संबंध में ग्राम घाना निवासी विनोद बर्मन (उम्र 37 वर्ष) ने थाने में सूचना दी कि वह अपने साथी संजय बर्मन और नरेन्द्र बर्मन के साथ मजदूरी करने बरगी गया था। काम खत्म कर सभी अपनी-अपनी मोटरसाइकिल से वापस लौट रहे थे। रात करीब 9:30 बजे जब वे चूल्हा गोलाई मोड़ के पास पहुंचे, तभी पीछे से तेज गति और लापरवाही से आ रही कार (क्रमांक MP 20 CK 9193) ने नरेन्द्र बर्मन की मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर के चलते नरेन्द्र बर्मन और सुरेन्द्र बर्मन मोटरसाइकिल सहित सड़क पर गिर पड़े। हादसे में नरेन्द्र बर्मन को सिर में गंभीर चोट लगी जबकि सुरेन्द्र बर्मन के हाथ और चेहरे पर चोट आई। दोनों घायलों को तत्काल 1033 एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद नरेन्द्र बर्मन (उम्र 26 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने सूचना के आधार पर मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।