दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। लंबे इंतजार के बाद भारतीय जनता पार्टी जबलपुर महानगर की नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है। भाजपा महानगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की सहमति से नगर पदाधिकारियों की सूची जारी की। नई कार्यकारिणी में संगठनात्मक संतुलन के साथ अनुभव और युवा नेतृत्व का समावेश किया गया है।
घोषित सूची के अनुसार अभय सिंह ठाकुर, राजेश मिश्रा, शंकर श्रीवास्तव, रजनीश यादव, योगेन्द्र राजपूत, प्रणीत वर्मा, श्रीमती अंजू भार्गव एवं श्रीमती तृष्णा चटर्जी को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं पंकज दुबे और रंजीत पटेल को जिला महामंत्री बनाया गया है। जिला मंत्री के रूप में अशोक रोहिताश, पंकज मिश्रा, संकल्प पाठक, कौशल सूरी, श्रीमती रीना राय, श्रीमती विभा उपाध्याय और मनीष जैन ‘कल्लू’ को दायित्व दिया गया है।
कोषाध्यक्ष पद पर विवेक अग्रवाल तथा सह कोषाध्यक्ष के रूप में योगेश बिलोहा की नियुक्ति की गई है। कार्यालय मंत्री की जिम्मेदारी राजेश मिश्रा को सौंपी गई है, जबकि सह कार्यालय मंत्री के रूप में कमलेश नामदेव और श्रीमती कुसुम चौबे को शामिल किया गया है। मीडिया प्रभारी की कमान श्रीकांत साहू को दी गई है, वहीं सह मीडिया प्रभारी के रूप में रवि शर्मा और चित्रकांत शर्मा को नियुक्त किया गया है।
आईटी प्रभारी की जिम्मेदारी अमित जैन को तथा आईटी सहप्रभारी के रूप में श्रीमती दिव्या बाजपेई को सौंपी गई है। सोशल मीडिया प्रभारी के रूप में राहुल दुबे और सोशल मीडिया सहप्रभारी के तौर पर श्रीमती मीना मरकाम को दायित्व दिया गया है।
