Jabalpur Breaking News: कट्टे से फायर कर भूरा ज्वेलर्स से लूट, पिता-बेटा लहूलुहान, तीन बैग जेवर लेकर बदमाश फरार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र के कमानिया गेट के पास स्थित भूरा ज्वेलर्स में मंगलवार रात करीब 8 बजे उस समय सनसनी फैल गई, जब दो नकाबपोश बदमाशों ने कट्टे की नोंक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। विरोध करने पर बदमाशों ने दुकान संचालक पर गोली चला दी, जबकि बेटे पर चाकू से हमला कर दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोज की तरह भूरा ज्वेलर्स के संचालक राहुल सोनी और उनके पुत्र संभव सोनी दुकान में मौजूद थे। संभव सोनी कुछ देर पहले ही शहर से सोने-चांदी के आभूषणों से भरे तीन बैग लेकर दुकान पहुंचे थे। दुकान में ग्राहक न होने के कारण दोनों पिता-पुत्र हिसाब-किताब में व्यस्त थे।

इसी दौरान अचानक दो नकाबपोश युवक दुकान में घुसे और कट्टा दिखाकर बैग छीनने लगे। जब राहुल सोनी ने विरोध किया तो एक बदमाश ने कट्टे से फायर कर दिया, जिससे गोली उनकी कमर में जा लगी और वे मौके पर गिर पड़े। बेटे संभव सोनी के चिल्लाने पर दूसरे बदमाश ने उस पर चाकू से हमला कर हाथ पर वार कर दिया, जिससे वह भी लहूलुहान हो गया।

घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश तीनों बैग लेकर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पनागर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।

पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए फरार बदमाशों की तलाश तेज कर दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post