दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के अधारताल थाना क्षेत्र स्थित पन्नी मोहल्ला में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि प्रेमिका के किसी अन्य युवक से बातचीत करने से नाराज प्रेमी ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवती के दोस्त हरिलाल यादव की धारदार हथियार से हत्या कर दी। यह वारदात सोमवार शाम को उस वक्त हुई, जब मृतक को मिलने के बहाने बुलाकर पहले से घात लगाकर हमला किया गया।
मुलाकात के बहाने बुलाया, फिर किया जानलेवा हमला
पुलिस के अनुसार, मझौली निवासी हरिलाल यादव को राहुल झारिया ने फोन कर पन्नी मोहल्ला मिलने के लिए बुलाया था। हरिलाल बाइक से जैसे ही मौके पर पहुंचा, वहां पहले से मौजूद आरोपियों ने उस पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल हरिलाल को लहूलुहान हालत में छोड़कर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
इलाज के दौरान हुई मौत, आधार कार्ड से हुई पहचान
आसपास के लोगों ने जमीन पर पड़े युवक को देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी। 108 एंबुलेंस की मदद से हरिलाल को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल में मृतक के पास से उसका आधार कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान की गई। घटना की सूचना गांव के सरपंच ने मृतक के पिता लक्ष्मण यादव को दी। सोमवार को ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
चार महीने जेल में रहा आरोपी, बाहर आते ही बदला लेने की साजिश
जानकारी के मुताबिक, पन्नी मोहल्ला में रहने वाली एक युवती और राहुल झारिया के बीच पहले से प्रेम संबंध थे। करीब चार महीने पहले राहुल किसी आपराधिक मामले में गिरफ्तार होकर जेल चला गया था। इसी दौरान युवती की सोशल मीडिया के जरिए मझौली निवासी हरिलाल यादव से दोस्ती हो गई। दोनों के बीच बातचीत होने लगी और हरिलाल का मोहल्ले में आना-जाना भी बढ़ गया।
एक सप्ताह पहले राहुल झारिया जमानत पर जेल से बाहर आया। उसने युवती से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन युवती ने उससे बात करने से इनकार कर दिया। इसके बाद राहुल को युवती और हरिलाल की दोस्ती की जानकारी मिली, जिससे वह आगबबूला हो गया।
दोस्तों के साथ मिलकर बनाई हत्या की योजना
पुलिस जांच में सामने आया है कि राहुल झारिया ने अपने साथियों अमर गोटिंया, अरविंद रैकवार, राहुल दुबे और अभिषेक दुबे के साथ मिलकर हरिलाल की हत्या की साजिश रची। योजना के तहत हरिलाल को फोन कर मिलने बुलाया गया और घात लगाकर उस पर हमला किया गया।
एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
घटना के बाद अधारताल थाना पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। देर रात पुलिस ने एक आरोपी राहुल दुबे को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी राहुल झारिया समेत अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


