Jabalpur News: प्रॉपर्टी विवाद बना मौत की वजह, 16 दिन बाद नागपुर में घायल पिता ने तोड़ा दम, कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सरस्वती कॉलोनी में हुए प्रॉपर्टी विवाद ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। करीब 16 दिन पहले चाकू से किए गए जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल पिता की नागपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

पिता-पुत्री पर हुआ था जानलेवा हमला

पुलिस के अनुसार सरस्वती कॉलोनी निवासी खूबचंद पटेल अपने घर के पास स्थित एक खाली प्लॉट में लगे टीन शेड को लेकर लंबे समय से विवाद में थे। इसी बात को लेकर क्षेत्र में रहने वाले मोहित पटेल उर्फ शुभांशु से उनका कई बार विवाद हो चुका था।

30 नवंबर को हुआ था हमला

घटना 30 नवंबर, रविवार दोपहर की है। बताया गया कि आरोपी मोहित पटेल टीन शेड हटाने की बात को लेकर खूबचंद पटेल के घर पहुंचा था। इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो कुछ ही देर में हिंसक झगड़े में बदल गई।

आरोप है कि बहस के दौरान मोहित ने चाकू निकालकर खूबचंद पटेल पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में खूबचंद गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े।

बचाने आई बेटी पर भी किया हमला

पिता की चीख-पुकार सुनकर उनकी बेटी रजनी पटेल मौके पर पहुंची और बीच-बचाव करने की कोशिश की। इस पर आरोपी ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह भी घायल हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

गंभीर हालत में नागपुर रेफर

घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पिता-पुत्री को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि खूबचंद पटेल के शरीर पर चाकू के कई गंभीर घाव थे और अत्यधिक खून बहने के कारण उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। हालत गंभीर होने पर उन्हें नागपुर रेफर किया गया।

16 दिन बाद उपचार के दौरान मौत

करीब 16 दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद आखिरकार घायल खूबचंद पटेल ने नागपुर के अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उनकी मौत की खबर जैसे ही जबलपुर पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया।

कोतवाली पुलिस ने पहले पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था। 

Post a Comment

Previous Post Next Post