Jabalpur News: कलयुगी बेटे-बहू की हैवानियत, वृद्ध मां को तपती छत पर मरने के लिए छोड़ दिया

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मां... जिसने अपना सब कुछ न्यौछावर कर बच्चों को पाला, उसी मां के साथ जब संतानों ने अमानवीय व्यवहार किया, तो पड़ोसियों की आंखें भी भर आईं। जबलपुर के गोहलपुर थाना अंतर्गत नंदन विहार इलाके में एक कलयुगी बेटे ने अपनी वृद्ध मां को झुलसा देने वाली गर्मी में तपती छत पर मरने के लिए छोड़ दिया।

पड़ोसियों की पीड़ा गुमनाम पत्र के जरिए प्रशासन तक पहुँची और जिला कलेक्टर के निर्देश पर तत्काल एक्शन लेते हुए वृद्धा को मुक्त कराया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नंदन विहार त्रिमूर्ति नगर में गुप्ता परिवार का निवास है। कुछ महीने पहले बेटे ने वृद्ध मां से जमीन-जायदाद अपने नाम करवा ली। इसके बाद मां के लिए घर में जगह नहीं रही। उसे एक पुरानी खाट के साथ तपती छत पर शिफ्ट कर दिया गया। भूख-प्यास लगने पर नीचे आने से रोकने के लिए सीढ़ियों पर दरवाजा भी लगा दिया गया। वृद्धा को बासी रोटी और खराब बर्तनों में पानी दिया जाता था।

कलेक्टर के निर्देश पर जब तहसीलदार और पुलिस बल मौके पर पहुंचे, तो दिल दहलाने वाला दृश्य सामने आया। तेज धूप में तपती छत पर वृद्धा सहमी-सहमी पड़ी थी। छांव के नाम पर केवल एक पतली पन्नी टांग दी गई थी, जो गर्मी से बचाने के लिए नाकाफी थी। तपती छत पर नंगे पैर चलना भी मुश्किल था, लेकिन वह मां महीनों से इसी हाल में जीने को मजबूर थी।

पड़ोसियों का कहना है कि वृद्धा की दशा देखना अब असहनीय हो गया था। उन्होंने अधिकारियों से मांग की है कि वृद्धा को किसी सुरक्षित वृद्धाश्रम में भेजा जाए, ताकि वह सम्मान के साथ जीवन बिता सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post