Jabalpur News: अवैध सिगरेट विक्रेताओं पर पुलिस का शिकंजा; चार पान दुकानों पर दबिश, प्रतिबंधित ई-सिगरेट और विदेशी सिगरेट के 3 लाख से अधिक के माल की जब्ती

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। दैनिक सांध्य बन्धु में 18 अप्रैल 2025 को प्रकाशित खबर का बड़ा असर हुआ है। जबलपुर पुलिस ने अवैध रूप से प्रतिबंधित इलेक्ट्रॉनिक वेप (ई-सिगरेट) एवं विदेशी सिगरेट बेचने वाले चार पान दुकानदारों के खिलाफ एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई की। थाना ओमती की टीम ने दबिश देकर कुल 3 लाख 1 हजार 140 रुपये की अवैध सामग्री जब्त कर संबंधित आरोपियों के विरुद्ध सख्त धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

नेहा पान भंडार से जब्त हुई विदेशी सिगरेट और ई-सिगरेट

थाना प्रभारी ओमती राजपाल सिंह बघेल ने बताया कि सिविक सेंटर स्थित पुरानी प्रभु वंदना टॉकीज के पास 'नेहा पान भंडार' में दबिश दी गई। संचालक राकेश केशरवानी (उम्र 41 वर्ष) के कब्जे से प्रतिबंधित इलेक्ट्रॉनिक वेप 6 नग एवं विदेशी तंबाकू युक्त सिगरेट के 34 पैकेट, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 35 हजार रुपये है, जब्त किए गए। राकेश के खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट निषेध अधिनियम एवं सिगरेट तथा अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (COTPA) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

मुन्ना पान दुकान से मिली भारी मात्रा में विदेशी सिगरेट

इन्कम टैक्स चौक स्थित 'मुन्ना पान दुकान' पर भी दबिश दी गई। दुकान संचालक शिव नारायण गुप्ता (उम्र 52 वर्ष) से पूछताछ में वैध अनुमति नहीं होने पर उसकी दुकान से 38 नग ई-सिगरेट और 258 पैकेट विदेशी सिगरेट बरामद किए गए। इस जब्ती की कुल कीमत 2 लाख 40 हजार रुपये आंकी गई है। आरोपी के विरुद्ध भी संबंधित धाराओं में कार्यवाही की गई है।

नया मोहल्ला स्थित समशेर हुसैन के विरुद्ध कार्रवाई

इन्कम टैक्स चौराहे के पास स्थित 'मुन्ना पान भंडार' की जांच के दौरान संचालक समशेर हुसैन (उम्र 43 वर्ष) के पास भी वैध दस्तावेज नहीं मिले। उसकी दुकान से 85 पैकेट सिगरेट, कुल कीमत 18 हजार 320 रुपये की जब्ती की गई। समशेर के विरुद्ध धारा 6(बी), 24 (COTPA अधिनियम 2003) के तहत कार्यवाही की गई है।

नौदरा ब्रिज पर भी मुन्ना पान भंडार से अवैध सिगरेट बरामद

इसी क्रम में नौदरा ब्रिज के पास स्थित एक और 'मुन्ना पान भंडार' में दबिश दी गई। संचालक सैफ अली (उम्र 29 वर्ष) से पूछताछ में भी कोई वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया गया। पुलिस ने मौके से 44 पैकेट विदेशी सिगरेट, जिसकी कीमत 7820 रुपये है, बरामद करते हुए उसके विरुद्ध भी सिगरेट एवं तंबाकू उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई की।

प्रतिबंधित नशीले उत्पादों के विक्रय पर सख्ती, युवाओं को नशे से बचाने पुलिस अधीक्षक की पहल 

पुलिस अधिक्षक संपत उपाध्याय  का कहना है कि इस तरह के प्रतिबंधित और हानिकारक उत्पादों का अवैध व्यापार रोकने के लिए लगातार हर थाना क्षेत्रों में अभियान चलाया जाएगा। अवैध तंबाकू उत्पाद बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि शहर के युवाओं को नशे के जाल में फंसने से बवाया जा सके। स्कूल कॉलेजों में भी सामाजिक संस्थानों केसाथ मिलकर जागरुकता अभियान चलाए जाएंगे। छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रमाण के बारे में समुचित जानकारी दी जाएगी ताकि वे नशे की लत से दूर रह सकें। 

Post a Comment

Previous Post Next Post