MP News: जमानत पर जेल से बाहर आए नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे, विधायक प्रतिनिधि के साथ मारपीट के आरोप में हुई थी जेल

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। बीजेपी विधायक प्रतिनिधि कपिल पाठक और उनके परिजनों के साथ मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किए गए नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे शनिवार को जेल से जमानत पर रिहा हो गए। चिंटू ने जेल से बाहर आते ही समर्थकों के बीच कहा, "अन्याय, अत्याचार और भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी जंग जारी रहेगी।"

चिंटू चौकसे को कोर्ट ने गवाहों को धमकाने से बचने और जांच में सहयोग करने की शर्तों पर 25 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दी है। शुक्रवार को सेशन जज अयाज मोहम्मद की अदालत ने चिंटू समेत तीन आरोपियों की जमानत मंजूर की थी। शनिवार दोपहर को चिंटू सेंट्रल जेल से बाहर आए, जहां उनके समर्थकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

पिछले शनिवार हीरा नगर थाना क्षेत्र में पानी के टैंकर को हटाने को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस ने चिंटू चौकसे, उनके भतीजे रोहन, सुभाष यादव और ड्राइवर रवि प्रजापत समेत 8 से अधिक लोगों पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया था। अगले दिन चिंटू को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

रिहाई के बाद मीडिया से बातचीत में चिंटू चौकसे ने कहा, "यह संपूर्ण रूप से झूठा केस था, है और रहेगा। ईश्वर ने हमें लड़ने की शक्ति दी है। पूरा शहर जल्द दूध का दूध और पानी का पानी देखेगा। अंधेर नगरी चौपट राजा जैसी स्थिति को बदलने के लिए हम संघर्ष करते रहेंगे।"

चिंटू चौकसे की रिहाई की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में समर्थक जेल के बाहर जुटे और फूल-मालाओं से उनका  स्वागत किया। जेल से बाहर आते ही चिंटू ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post