दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। धनवंतरी नगर से मड़फैया मार्ग तक चल रहे रोड चौड़ीकरण कार्य में लापरवाही का आलम इस कदर है कि खुले छोड़े गए सीवर चेंबर अब हादसों को न्योता दे रहे हैं। सुबह इसी लापरवाही का एक उदाहरण सामने आया, जब एक आवारा कुत्ता खुले चेंबर में गिर गया। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद लोगों ने समय रहते यह देख लिया और तत्काल क्षेत्रीय पार्षद जीतू कटारे को सूचना दी। नगर निगम के अमले ने तत्परता दिखाते हुए कुत्ते को सुरक्षित बाहर निकाला।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण का काम अत्यंत धीमी गति से चल रहा है, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक ओर जहां लगातार उड़ती धूल से सांस लेना मुश्किल हो गया है, वहीं भारी वाहनों को क्रॉसिंग में भी दिक्कतें आ रही हैं।
सबसे बड़ी चिंता का विषय यह है कि निर्माण स्थल के आसपास अधिकांश सीवर चेंबर बिना किसी चेतावनी या सुरक्षा इंतजाम के खुले छोड़े गए हैं। इससे दोपहिया वाहन चालकों और राहगीरों के लिए हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है। क्षेत्र के छोटे बच्चों के लिए भी ये खुले चेंबर जानलेवा साबित हो सकते हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि ठेकेदार को कई बार इस गंभीर समस्या से अवगत कराया गया, बावजूद इसके कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। क्षेत्रीय जनता ने नगर निगम से जल्द से जल्द सभी खुले चेंबरों को ढकने और कार्य की गति तेज करने की मांग की है, ताकि किसी बड़े हादसे को टाला जा सके।