दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार शुक्रवार को होटल अरिहंत पैलेस में जिला समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर कांग्रेस कमेटी के प्रभारी विधायक आरके डोंगने, ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के प्रभारी विधायक रजनीश सिंह एवं सह प्रभारी लक्ष्मण सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता शहर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने की।
इस दौरान जिला कांग्रेस कार्यालय की वर्तमान स्थिति का मूल्यांकन और उसके समाधान हेतु त्वरित कदम उठाने, संगठनात्मक अनुशासन को सशक्त करने हेतु दिशा-निर्देश व मतदाता सूची प्रभारी की नियुक्ति एवं आगामी कार्ययोजना का निर्धारण। घर-घर संपर्क अभियान को जन आंदोलन बनाने की रूपरेखा, आगामी विधानसभा चुनावों के लिये ठोस रणनीति का निर्माण और सक्रिय कार्यकर्ताओं की भूमिका को मान्यता एवं उनका सम्मान किये जाने पर गहन चर्चा हुई।
बैठक में शहर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, ग्रामीण अध्यक्ष डॉ नीलेश जैन, प्रभारी विधायक आरके दोगने, प्रभारी विधायक रजनीश सिंह, पूर्व मंत्री व विधायक लखन घनधोरिया सह प्रभारी लक्ष्मण सिंह, पूर्व विधायक संजय यादव, दिनेश यादव, विनय सक्सेना, कौशल्या गोटिया, सम्मति सैनी, अभिषेक चौकसे, आलोक मिश्रा, राजेश पटेल, अंजू बघेल, नित्यंजन खंपरिया, अमरीश ने मिश्रा, अतुल बाजपेई, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष कमलेश यादव,विनीता यादव, सतीश तिवारी, विजय रजक, चमन राय, सचिन रजक, विवेक अवस्थी, अयोध्या तिवारी, राजेश यादव, रितेश गुप्ता डी बंटी, आरिफ बेग लखन पटेल, राजेश यादव, अभिषेक यादव, राजेश चौबे, डिकी जॉन, रविन्द्र शिक कुशवाहा, समर जीत सैनी, रिंकू में तिवारी, सतेंद्र गर्ग, रविन्द्र गौतम आदि ने भाग लिया।