दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र में ही शुभम काछी (29 वर्ष), निवासी मानेगांव केशरी नगर ने रिपोर्ट दी कि वह ओम गैस एजेंसी में कार्यरत है और शाम को बड़ा पत्थर इलाके में पान की दुकान चलाता है। बीती रात 10:30 बजे दुकान बंद कर लौटते समय लखेरा बारात घर के पास राकेश चौधरी ने शराब के लिए 500 रुपए मांगे। मना करने पर गाली-गलौज कर हाथ मुक्कों से मारपीट की और मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर क्रमांक एमपी 20 एमजेड 7294 में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने धारा 296, 115(2), 119(1), 351(2), 324(4) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।