Jabalpur News: शराब दुकानों के बाहर अवैध अहातों पर शिकंजा कसने की तैयारी, एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बिक्री की जांच शुरू

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में शराब दुकानों के आसपास खुलेआम चल रहे अवैध अहातों और ओवररेटिंग की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए आबकारी विभाग सख्त हो गया है। सहायक आयुक्त संजीव ने स्पष्ट किया कि इन अवैध अहातों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

इन दुकानों के सामने देर रात तक शराब पीने वालों की भीड़ लगी रहती है, जिससे आम नागरिकों, खासकर महिलाओं और बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। विभाग को एमआरपी से अधिक कीमत पर शराब बेचे जाने और बिना बिल के लेन-देन की भी शिकायतें मिली हैं।

आबकारी अमले को इन शिकायतों की गहराई से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी दुकानदारों को स्पष्ट आदेश दिए गए हैं कि वे दुकान पर रेट लिस्ट प्रदर्शित करें और हर ग्राहक को बिल अनिवार्य रूप से दें। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

गौरतलब है कि हाल ही में कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिनमें लोग दुकानों के सामने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते नजर आ रहे थे। इसी के बाद विभाग हरकत में आया और अवैध गतिविधियों पर लगाम कसने की तैयारी शुरू की गई है।

विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि यदि वे ओवररेटिंग, अवैध अहाता या देर रात बिक्री जैसी गतिविधियों को देखें तो तुरंत विभाग को सूचित करें, ताकि सख्त कार्रवाई की जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post