दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। विश्वसनीय सूचना के आधार पर आज पुलिस ने कुख्यात सटोरिये विजय लंगड़ा के सट्टे के अड्डे पर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस टीम ने पिसनहारी की मढिया के पास दबिश देकर विजय लंगड़ा और उसके साथी प्रदीप कुमार कोरी को गिरफ्तार कर लिया।
इस कार्रवाई में पुलिस ने सट्टे की सामग्री सहित कुल 8,920 रुपये नगद जप्त किए। प्रदीप कुमार कोरी ने कबूल किया कि वह मजदूरी पर विजय लंगड़ा के लिए सट्टा लिखता था। विजय लंगड़ा के पास से सट्टा की जिल्द, एक पेन, और 1,540 रुपये बरामद किए गए। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
विजय यादव उर्फ विजय लंगड़ा के खिलाफ पहले से ही 61 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें सट्टेबाजी और मारपीट के गंभीर मामले शामिल हैं। पुलिस द्वारा उसके खिलाफ प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है।
Tags
jabalpur