दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बिलहरी इलाके में एक भीषण सड़क हादसे में पांच गौवंशों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब शराब के नशे में धुत युवकों की तेज रफ्तार कार ने सड़क पर बैठे गौवंशों को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गई, लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए।
सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा हादसा
हादसे की तस्वीरें एक पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई हैं। इसमें देखा जा सकता है कि रात करीब 3 बजे एक कार तेज रफ्तार में आ रही है और वह सड़क किनारे बैठे पांचों गौवंशों को सीधी टक्कर मारती है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सभी गौवंशों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद पलटी कार, आरोपी फरार
टक्कर के बाद कार पलट गई, लेकिन उसमें सवार युवक किसी की मदद किए बिना कार छोड़कर भाग निकले। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नगर निगम को बुलाकर मृत गौवंशों को हटवाया गया। पुलिस ने कार जब्त कर ली है और आरोपियों की तलाश जारी है।
स्थानीय लोगों में आक्रोश, रात्रि गश्त की मांग
घटना के बाद क्षेत्र में लोगों का आक्रोश बढ़ गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि रात में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। लोगों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने और ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।