दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में लगातार हो रही बारिश अब इंसानों के साथ-साथ जानवरों के लिए भी मुसीबत बनती जा रही है। शनिवार को गोहलपुर अमखेरा रोड स्थित एक मकान में उस वक्त हड़कंप मच गया जब घर की महिला सामान लेने स्टोर रूम गई और वहां फन फैलाए एक ज़हरीली कोबरा नागिन को फुफकारते देखा।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना रोहित कुमार के घर की है। जैसे ही उनकी मां स्टोर रूम में पहुंचीं, वहां पहले से मौजूद कोबरा नागिन ने फन फैलाकर फुफकारना शुरू कर दिया। यह देख महिला चीख पड़ी और तुरंत घरवालों को बुलाया गया। हालात की गंभीरता को देखते हुए सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे को सूचना दी गई, जो मौके पर पहुंचकर सावधानीपूर्वक नागिन को पकड़ने में सफल रहे।
गजेंद्र दुबे ने बताया कि यह कोबरा प्रजाति की नागिन बेहद ज़हरीली होती है और इसके ज़हर में न्यूरोटॉक्सिन होता है, जो इंसान के नर्वस सिस्टम को जाम कर देता है। यदि समय रहते इलाज ना मिले तो जान भी जा सकती है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जब तक सर्प से छेड़छाड़ नहीं की जाती, ये प्राणी खुद से किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते।
बारिश के मौसम में बढ़ रहे सर्पदर्शन के मामलों को देखते हुए विशेषज्ञों ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है। विशेष रूप से स्टोर रूम, बाथरूम, और घर के कोनों में जाने से पहले सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।