दैनिक सांध्य बन्धु उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में शनिवार रात मोहर्रम के जुलूस के दौरान अचानक स्थिति तनावपूर्ण हो गई। तय मार्ग से हटकर प्रतिबंधित क्षेत्र की ओर बढ़ रहे जुलूस को रोकने के दौरान पुलिस और जुलूस में शामिल कुछ लोगों के बीच झड़प हो गई। हालात बिगड़ते देख पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इस दौरान दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
घटना शहर के खजूर वाली मस्जिद इलाके की है, जहां से मोहर्रम का पारंपरिक घोड़ा जुलूस निकल रहा था। पुलिस प्रशासन और मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों के बीच पूर्व सहमति से तय मार्ग निर्धारित किया गया था। लेकिन जुलूस के दौरान कुछ लोगों ने बैरिकेड्स तोड़कर अब्दालपुरा की ओर जाने का प्रयास किया, जो प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित मार्ग था।
स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। घटना का वीडियो रविवार दोपहर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें अफरातफरी और बैरिकेड्स टूटते साफ देखे जा सकते हैं।
उज्जैन के पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि इस मामले में जुलूस आयोजक इरफान उर्फ लल्ला समेत 16 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर और लोगों की पहचान की जा रही है।
पुलिस का सख्त रुख
एसपी शर्मा ने कहा, “कानून-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सार्वजनिक सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।”
घटना के बाद जुलूस के कुछ प्रतिभागी घोड़े को मौके पर ही छोड़कर भाग गए। पुलिस ने मौके पर स्थिति को नियंत्रित कर लिया और प्रतिबंधित मार्ग की ओर बढ़ने की किसी भी कोशिश को नाकाम किया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
स्थिति अब नियंत्रण में है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के चलते पूरे मामले की संवेदनशीलता और बढ़ गई है। प्रशासन ने साफ किया है कि धार्मिक आयोजनों की स्वतंत्रता का सम्मान करते हुए भी, शांति और व्यवस्था को सर्वोपरि रखा जाएगा।