Jabalpur News: पब में नाचने को लेकर हुआ विवाद चली गोली

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर के चौथा पुल बाराट रोड स्थित एक होटल के पब के सामने गोलीबारी की घटना से हड़कंप मच गया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घमापुर निवासी कार्तिक सोनकर और रानीताल निवासी अंशुल केवट के बीच पब के अंदर नाचने को लेकर विवाद हो गया। मामला बढने पर दोनों युवकों को पब के अंदर मौजूद बाउंसर ने समझा-बुझा कर होटल से बाहर कर दिया।

इसी बीच कार्तिक सोनकर और अंशुल केवट ने फोन करके अपने-अपने साथियों को मौके पर बुला लिया। होटल के बाहर  दोनों पक्षों में गाली-गलौज और हाथापाई शुरू हो गई। मारपीट के दौरान अंशुल केवट के साथी युवक ने पिस्टल निकाल कर कार्तिक के ऊपर  दो-तीन फायर कर दिए, लेकिन कार्तिक सोनकर गोली लगने से बाल-बाल बच गया और अपनी कार छोड़ कर भाग खड़ा हुआ अंशुल और उसके साथियों ने  कार्तिक की कार में भी तोड़फोड़ कर दी। सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या  में पुलिस बल पहुंचा। पुलिस ने होटल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकाल करजांच शुरू कर दी है।

फिलहाल घटना से इलाके में दहशत का माहौल है, और पुलिस आरोपियों की पहचान कर शीघ्र ही  उन्हें  गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post