दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना अधारताल क्षेत्र में एक युवक पर ब्लेड से हमला करने का मामला सामने आया है। आकाश रैकवार (22 वर्ष), निवासी ग्राम हथना ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि गत शाम लगभग 7 बजे वह अपने पुराने दोस्त छोटू पटवा से मिलने संजयनगर स्थित छोटी काली मंदिर गया था। मंदिर के पास खड़ा होते ही नमन और अभिषेक विश्वकर्मा नामक दो युवक पहुंचे और पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज करने लगे। जब आकाश ने उन्हें गाली देने से मना किया, तो दोनों ने ब्लेड से हमला कर दिया, जिससे उसकी बाईं हाथ और दाहिने छाती में चोटें आईं।
हमलावरों ने आकाश को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 118(2), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विवेचना शुरू कर दी है।