Jabalpur News: बांग्लादेश के विरोध में रैली के दौरान युवक की पिटाई, पुलिस ने भीड़ से बचाया ; देखे वीडियो

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर में शनिवार को बांग्लादेश सरकार के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा निकाली गई रैली के दौरान एक युवक की भीड़ द्वारा पिटाई का मामला सामने आया। यह रैली तीन पत्ती चौक से शुरू होकर मालवीय चौक तक पहुंची, जहां प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले, मंदिरों में प्रतिमाओं के खंडन और संत चिन्मयानंद की गिरफ्तारी के विरोध में नारेबाजी की। तहसीलदार और एसडीएम के मांगपत्र लेने नहीं आने पर प्रदर्शनकारियों ने रोड जाम कर दी।

इसी दौरान, एक युवक ट्रैफिक जाम में फंस गया और उसने भीड़ को लेकर कोई आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। इस पर गुस्साई भीड़ ने युवक पर हमला कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को भीड़ के बीच से निकाला और थाने ले गई। पुलिस ने स्थिति को संभालने में कड़ी मशक्कत की।

विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष सुनील भारचंदानी ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले बढ़ रहे हैं। वहां कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं का जीना मुश्किल कर दिया गया है। इसी के विरोध में शनिवार को मध्य प्रदेश के सभी जिलों में प्रदर्शन किए गए।

उन्होंने बांग्लादेश में संत चिन्मयानंद दास की गिरफ्तारी को हिंदू समुदाय के लिए चिंता का विषय बताया। हिंदू संगठनों ने इस गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते हुए इसे तुरंत रद्द करने की मांग की है।


Post a Comment

Previous Post Next Post