MP News: दांत दर्द की दवा बनी मौत की वजह, महिला की मौत के बाद मेडिकल संचालक गिरफ्तार, दुकान सील

File Photo
दैनिक सांध्य बन्धु झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ ज़िले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां दांत दर्द से राहत पाने गई एक महिला की जान गलत दवा से चली गई। यह मामला जिले के अटल कॉम्प्लेक्स स्थित एक मेडिकल स्टोर का है, जहां ग्राम धरमपुरी निवासी रेखा पति पिंजू सिंगाड़ गुरुवार दोपहर करीब दो बजे दांत दर्द की दवा लेने पहुंची थीं।

परिजनों के अनुसार, मेडिकल संचालक ने रेखा को दांत दर्द की बजाय कोई दूसरी दवा दे दी। जैसे ही महिला ने घर जाकर दवा खाई, उसे उल्टियां शुरू हो गईं। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

महिला की मौत के बाद परिजनों ने मेडिकल संचालक पर गलत दवा देने का आरोप लगाया। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर संचालक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। ड्रग्स इंस्पेक्टर गीतम पटोरिया मौके पर पहुंचे और मेडिकल स्टोर का पंचनामा कर दुकान को सील कर दिया गया है।

ड्रग्स इंस्पेक्टर का कहना है कि मेडिकल स्टोर में उपलब्ध दवाओं और लाइसेंस की जांच की जाएगी। प्रारंभिक जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने जिलेभर में हड़कंप मचा दिया है और लोगों में दवा दुकानों को लेकर चिंता बढ़ गई है।

इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर मेडिकल स्टोरों की लापरवाही और अवैध संचालन को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या दवा दुकानों पर काम कर रहे लोग प्रशिक्षित हैं? क्या हर मेडिकल स्टोर की नियमित जांच हो रही है? ऐसे सवाल अब प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सामने हैं।

मृतका के परिजनों ने शासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। जिले के लोग भी अब स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर प्रशासन से कड़े कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post