Jabalpur News: बगदरी वाटरफाल के नीचे मिला युवक का शव

File Photo
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना पाटन क्षेत्र के बगदरी वाटरफाल के नीचे एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस को सूचना मिली कि बगदरी वाटरफाल के पास खाई में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो शव की पहचान नहीं हो पाई, लेकिन उसकी उम्र लगभग 25-30 वर्ष बताई गई। शव के पास खून के धब्बे थे और वह चित्त अवस्था में पड़ा था, इस दौरान शव से सड़न की बदबू भी आ रही थी, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शव 5-7 दिन पुराना हो सकता है।

प्रारंभिक जांच में पुलिस का कहना है कि मृतक का शव संभवतः ऊपर से गिरने के कारण पड़ी चोटों से मृत हुआ है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान के लिए पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों से जानकारी एकत्रित करना शुरू कर दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post