दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ वन क्षेत्र में हाथियों की हालिया मौतों के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कड़ा रुख अपनाते हुए एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की। इस बैठक में राज्य स्तरीय 'हाथी टास्क फोर्स' बनाने का निर्णय लिया गया है, साथ ही बांधवगढ़ फील्ड डायरेक्टर गौरव चौधरी और प्रभारी एसीएफ फतेह सिंह निनामा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने घटना को अत्यंत दुखद और दर्दनाक करार दिया। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में उमरिया जिले के वन क्षेत्र में 10 हाथियों की मृत्यु हो गई है, जो प्रदेश सरकार के लिए गंभीर चिंता का विषय है। राज्य के वन मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों ने क्षेत्र का दौरा कर हालात की समीक्षा की है। हालांकि, प्रारंभिक जांच में कीटनाशकों का कोई संकेत नहीं मिला है, और विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
सीएम यादव ने फील्ड डायरेक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया, यह बताते हुए कि इतनी बड़ी घटना के समय भी वे छुट्टी से वापस नहीं आए। वहीं, यह भी कहा गया कि हाथियों के दल के आने की पूर्व चेतावनी पर आवश्यक कदम नहीं उठाए गए थे। यही वजह है कि दोनों अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है।
सीएम ने यह भी घोषणा की कि मध्य प्रदेश के अधिकारियों को हाथियों के सहअस्तित्व के बारे में सीखने के लिए कर्नाटक, केरल, और असम जैसे राज्यों में भेजा जाएगा। इन राज्यों में हाथियों के प्रबंधन और सुरक्षा की बेस्ट प्रैक्टिसेस का अध्ययन किया जाएगा, ताकि हाथियों के साथ जंगलों में बाकी जनजीवन प्रभावित न हो और उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सके।
