दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना कुण्डम में एक गंभीर सड़क हादसे की रिपोर्ट दर्ज की गई है, जिसमें 25 वर्षीय सम्पत उर्रेती ने बताया कि वह अपने साथी विजय उर्रेती, राजेंद्र कुशराम और अमित परस्ते के साथ मिलकर मेहदर गांव क्षेत्र में खेती की जुताई के बाद अपने गांव सनकुही की ओर पैदल जा रहे थे।
देर रात लगभग 1-2 बजे जब वे बंजारी घाट खंदिया पडवार रोड़ के पास पहुंचे, तभी एक ट्रैक्टर (क्रमांक एमपी 20 ए बी 2827) का चालक राजेंद्र सिंह तेज गति से लापरवाही से वाहन चला रहा था। उसने अचानक विजय उर्रेती को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर गया और उसके सिर, हाथ, और पैरों में गंभीर चोटें आईं।
हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक कुछ देर रुकने के बाद मौके से भाग गया। विजय उर्रेती को तुरंत सीएचसी कुण्डम ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे चेक कर मृत घोषित कर दिया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 106 (1) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।