Jabalpur News: बेटे के हत्यारों ने पिता और परिवार को दी जान से मारने की धमकी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक पिता की आंखों में उस वक्त आंसू आ गए जब उन्होंने एसपी से शिकायत की और एसपी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि चिंता मत करें, आपकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। धमकी देने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा, आप आराम से घर जाइए। लकड़गंज निवासी मोहम्मद वजीर, जो कि स्व. मोहम्मद सईद के पिता हैं, ने एसपी को अपनी शिकायत में बताया कि 27 नवंबर को सिविक सेंटर में उनके बेटे की हत्या कर दी गई थी। इस हत्या में सूजल सोनकर, अमन तिवारी, आदित्य झा और रुद्र सोनकर शामिल थे। इसके अलावा, शिकायतकर्ता ने कहा कि इन आरोपियों के पिता, भाई और रिश्तेदार उन्हें और उनके परिवार को लगातार गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। धमकी देने वाले लोग कह रहे हैं कि वे किसी और व्यक्ति को मारकर उसका आरोप वजीर के ऊपर लगा देंगे और उन्हें जेल भेज देंगे। 

वजीर ने एसपी से कहा कि आरोपियों के रिश्तेदारों का कहना है कि उनकी पहचान बहुत ऊंची है और उन्हें कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा सकता। इसके अलावा, वजीर ने बताया कि इन आरोपियों ने उनके खिलाफ झूठी शिकायत भी दर्ज करवाई थी। पुलिस द्वारा रात करीब 2 बजे थाने ले जाया गया और सुबह उन्हें निर्दोष पाकर छोड़ दिया गया। वजीर ने आगे बताया कि आरोपियों के द्वारा उन्हें और उनके परिवारजनो को बार- बार जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इसके साथ ही, आरोपियों द्वारा उन पर प्रकरण वापस लेने का दबाव डाला जा रहा है और गवाहों को धमका कर गवाही बदलवाने की कोशिश की जा रही है। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वजीर को पूरी सुरक्षा का भरोसा दिया और धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post