Jabalpur News: 750 पाव अवैध शराब के साथ कार जब्त, चालक फरार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना भेड़ाघाट की पुलिस टीम ने 750 पाव अवैध शराब के साथ एक अल्टो कार जब्त की है। थाना प्रभारी श्रीमती पूर्वा चौरसिया ने बताया कि उन्हें एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक अल्टो कार जबलपुर से भेड़ाघाट आ रही है, जिसमें बड़ी मात्रा में अवैध शराब रखी हुई है।

सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी की और थोड़ी देर बाद जबलपुर से सर्विस रोड पर एक ग्रे रंग की आल्टो कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार का चालक साइड से घुमाकर भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया और कार चालक ने भेड़ाघाट चौराहा से मुड़कर शिल्पीनगर की ओर कार दौड़ाई, फिर सरस्वती घाट के पास बरा के पेड़ के पास कार छोड़कर जंगल की ओर भाग गया।

पुलिस ने कार की तलाशी ली, जिसमें चाबी लगी हुई थी। डिक्की और गेट खोलने पर वहां 9 खाकी कार्टून मिले, जिनमें 750 पाव देशी शराब रखी हुई थी। शराब की कीमत लगभग 75 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने शराब और कार को जब्त कर लिया और आरोपी चालक के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post