Jabalpur News: दयोदय गौशाला की गिरी दीवार, 2 मजदूरों की मौत

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। तिलवारा स्थित दयोदय गौशाला में शनिवार को निर्माण कार्य के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें चार मजदूर घायल हो गए। इनमें से दो मजदूरों की आज सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। शेष दो का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

घटना की जानकारी के अनुसार, तिलवारा थाना क्षेत्र स्थित दयोदय गौशाला में मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा था। इस दौरान मजदूर बांस-बल्ली के सहारे दीवार का निर्माण कर रहे थे, तभी अचानक बांस-बल्ली टूट गए और दीवार ढह गई, जिससे चार मजदूर दीवार के मलबे में दब गए। आसपास के लोगों ने आनन-फानन में मलबा हटाया और घायल मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन मोहन सिंह और सूरज सोनवल की उपचार के दौरान मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे, जिस कारण यह हादसा हुआ। ठेकेदार द्वारा आवश्यक सुरक्षा उपायों को नजरअंदाज किया गया, जिसके परिणामस्वरूप दो मजदूरों को अपनी जान गंवानी पड़ी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दयोदय गौशाला के सदस्य कमलेश जैन ने इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि निर्माण कार्य में इस्तेमाल की गई सामग्री की गुणवत्ता सही होती तो शायद यह हादसा टल सकता था। घटना के बाद गौशाला और आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक तथा घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post