दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। लार्डगंज थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटकर घर से बाहर निकाल दिया, जिससे उसकी जिंदगी बुरी तरह त्रस्त हो गई। पीड़िता ने पुलिस थाने में जाकर अपने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
सुहागी स्थित मायके में रह रही करिश्मा पांडे ने पुलिस को बताया कि लगभग सात साल पहले उसकी शादी अजय कुमार पांडे से हुई थी, जो आरपीएफ में सिपाही के पद पर कार्यरत है। शादी के कुछ समय बाद से ही उसका पति अजय उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। छोटी-छोटी बातों पर गालियाँ देने के साथ-साथ वह घर में खाने-पीने का सामान भी नहीं लाता था, जिससे उसे कई बार भूखे सोना पड़ता था।
29 नवंबर को जब उसकी मां और भाई अर्पित उर्मलिया घर आए थे, तो रात लगभग 10:30 बजे बेटे के रोने पर पति अजय ने करिश्मा से कहा कि "तुमसे बच्चा नहीं संभलता है"। इस पर भी वह नहीं रुका और थप्पड़ और मुक्कों से मारपीट की, फिर उसे घसीटकर घर से बाहर निकाल दिया।
करिश्मा ने अब इस अत्याचार के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है। पीड़िता ने अपनी जान की सुरक्षा की भी मांग की है।