दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना रांझी में आज अंकुश असाटी, 28 वर्ष, निवासी रामनगर रांझी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि देर रात वह अपनी अण्डे की दुकान पर था, तभी विकास कुशवाहा और सुमित यादव, दोनों निवासी करोंदी, उसकी दुकान पर आए। विकास ने शराब पीने के लिए 500 रुपये मांगे, लेकिन अंकुश ने रुपये देने से मना किया। इस पर दोनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी।
अंकुश ने गालियां देने से मना किया तो विकास ने उसे पकड़ लिया और सुमित यादव ने चाकू से हमला कर उसे बाएं जांघ और पीठ में चोट पहुंचाई। अंकुश ने अपना बचाव किया, जिसके कारण उसे बाएं हाथ की कलाई में भी चोट आई। जब उसका छोटा भाई अनुज असाटी और महेश बर्मन बचाव करने आए, तो दोनों आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए मोटरसाइकिल से भाग गए।
पुलिस ने अंकुश की शिकायत पर धारा 119 (1), 296, 118(1), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
