Jabalpur News: गंदे हवालात देखकर आईजी ने लगाई लार्डगंज थाना प्रभारी को फटकार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर रेंज के आईजी जितेंद्र सिंह कुशवाह ने लार्डगंज थाने का निरीक्षण कर पुलिस स्टाफ को कड़ी फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान आईजी के साथ एसपी संपत उपाध्याय और एएसपी आनंद कलादगी भी मौजूद थे। आईजी ने सबसे पहले थाना परिसर का निरीक्षण किया, जहां कई खामियां मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। जब उन्होंने हवालात की स्थिति देखी, तो वहां फैली गंदगी को लेकर सख्त रुख अपनाया। थाना प्रभारी के सफाई न होने के तर्क पर आईजी ने कहा, आप कैसी बात कर रहे हैं? इतना गंदा हवालात है कि आपको तो पनिशमेंट मिलना चाहिए। इसके बाद आईजी ने थाना प्रभारी समेत पूरे पुलिस स्टाफ की जमकर क्लास ली। लार्डगंज थाने से निकलकर उन्होंने ओमती सीएसपी कार्यालय का दौरा किया और रिकॉर्ड की जांच की। जांच के दौरान उन्होंने पाया कि सजा और इनाम का ग्राफ बेहद कम है, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई। आईजी के इस निरीक्षण और सख्त तेवरों के चलते पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post