Jabalpur News: ट्रेन के नीचे ट्रॉली में छिपकर इटारसी से जबलपुर पहुंचा युवक

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर में दानापुर एक्सप्रेस के रोलिंग परीक्षण के दौरान एक विचित्र व डरावना दृश्य देखने को मिला। ट्रेन के कोचों के नीचे ट्रॉली में छिपकर सफर करते हुए एक युवक जबलपुर तक पहुंच गया।

आज तक आपने ट्रेन के विभिन्न स्थानों पर छिपकर यात्रा करने के किस्से सुने होंगे, जैसे बाथरूम के अंदर, बोगियों के बीच कपलीन पर बैठना या फिर छत पर चढ़ना। लेकिन गत दिवस जबलपुर के रेलवे स्टेशन पर दानापुर एक्सप्रेस के रोलिंग परीक्षण के दौरान कैरिज एण्ड वेगन विभाग (सीएण्डडब्ल्यू) के कर्मचारियों ने एक ऐसे युवक  को देखा जो ट्रेन के नीचे ट्रॉली में लेटा हुआ था।

दोपहर के समय जब दानापुर एक्सप्रेस इटारसी से जबलपुर पहुंच रही थी, तभी ट्रेन के आउटर पर कर्मचारियों ने कोचों के नीचे स्थित अण्डर गियर का परीक्षण करना शुरू किया। इसी दौरान एस-4 कोच के नीचे एक युवक ट्रॉली में छिपा हुआ मिला। कर्मचारी की सतर्कता से जब ट्रेन के रुकने पर इस व्यक्ति को बाहर निकाला गया, तो आसपास के लोगों की रुह कांप गई।

आखिरकार यह रहस्य खुला कि युवक इटारसी से ट्रॉली के अंदर छिपकर जबलपुर तक आया था। हालांकि, युवक  की पहचान और उसके उद्देश्यों के बारे में पुलिस जांच कर रही है। यह घटना कैरिज एण्ड वेगन विभाग के कर्मचारियों के लिए एक डरावना अनुभव था, जिन्होंने इस खतरनाक स्थिति को तत्काल संज्ञान में लिया और सुरक्षित रूप से व्यक्ति को बाहर निकाला।

Post a Comment

Previous Post Next Post