Jabalpur News: बैटरी की दुकान में लगी भीषण आग, सब कुछ जलकर खाक

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
पनागर के गुरुनानक वार्ड में आज सुबह एक भीषण अग्नि हादसा हुआ, जिसमें एक बैटरी की दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इस हादसे में करीब 8 से 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुड्डू पटेल की गुरुनानक वार्ड में "मां नर्मदा बैटरी सर्विस" के नाम से दुकान है। बीती रात दुकान बंद कर वह घर लौट गए थे। आज सुबह करीब 4 बजे किसी ने उन्हें फोन कर बताया कि उनकी दुकान में आग लग गई है। गुड्डू और उसके परिवार के लोग तुरंत दुकान पहुंचे, तब तक फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान का सारा सामान जल चुका था। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, पुलिस और फायर विभाग मामले की जांच कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post