दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना लार्डगंज में श्रीमती पार्वती, 37 वर्ष, निवासी सुभाषनगर मड़फैया थाना संजीवनीनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह गोलबजार में तिलकराज बैटरी वालों के मकान के सामने मिट्टी के बर्तन बेचने का काम करती हैं।
17 दिसंबर 2024 को उनके पति कैलाश चक्रवर्ती ने ई रिक्शा क्रमांक एमपी 20 आर 5774 को गोलबजार में दुकान के सामने खड़ा किया था, और दोनों घर चले गए थे। 18 दिसंबर को जब श्रीमती पार्वती सुबह लगभग 11 बजे अपनी दुकान पर आईं, तो उन्होंने देखा कि ई रिक्शा गायब था। कुछ दिनों तक पति पत्नी ने ढूंढने का प्रयास किया।
आखिर में परेशान हो कर पार्वती ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 379 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।