Jabalpur News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार, हत्याएं, महिलाओं के साथ बलात्कार और हिंसा के विरोध में बुधवार को जबलपुर के मालवीय चौक में एक विशाल धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया। सनातन चेतना मंच के नेतृत्व में करीब 2000 लोग इस प्रदर्शन में शामिल हुए।

प्रदर्शनकारियों ने हिमालय चौक से करमचंद चौक, नया मोहल्ला होते हुए घंटाघर तक रैली निकाली। रैली के अंत में राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना को सौंपा गया। रैली के मार्ग में 10 स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

धरना-प्रदर्शन में पूर्व मंत्री और विधायक अजय बिश्नोई, विधायक अशोक रोहाणी, विधायक अभिलाष पांडे और महापौर जगत बहादुर अन्नू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। साधु-संतों के साथ सैकड़ों लोग मालवीय चौक से घंटाघर तक रैली में शामिल हुए।

हरे रामा, हरे कृष्णा की धुन के साथ यह रैली घंटाघर पहुंची, जहां कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को रोकने के लिए सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की। साधु-संतों की उपस्थिति में यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post