Jabalpur News: बिजली गुल, मीटर चालू ......!

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। प्रगति नगर, तिलहरी के निवासी अनमोल दुबे ने बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाना गोरा बाजार में शिकायत दर्ज कराई है। अनमोल दुबे ने दावा किया कि उनके घर में बिना उनकी उपस्थिति के बिजली विभाग के वेंडर और लाइनमैन ने स्मार्ट मीटर लगा दिया।

उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद से बिजली सप्लाई घर तक पहुंची ही नहीं, लेकिन मीटर तेज़ी से रीडिंग दर्ज कर रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बिजली विभाग के इस कदम से उपभोक्ताओं पर भारी आर्थिक बोझ डाला जा रहा है।

अनमोल दुबे ने कहा कि यह स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को ठगने का माध्यम बन गया है। उन्होंने वेंडर, लाइनमैन और बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि गत दिवस दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक उनके घर में बिजली नहीं थी, लेकिन मीटर लगातार रीडिंग दिखा रहा था। इस घटना को उन्होंने बिजली विभाग की लापरवाही और तानाशाही करार दिया।

अनमोल दुबे ने अपने आवेदन में अनुरोध किया है कि बिजली विभाग के इस रवैये पर रोक लगाने के लिए कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post