दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना बरेला क्षेत्र के ग्राम सरोरा में घर के सामने रखी धान और गेहूं की कट्टियों की चोरी का मामला सामने आया है। ज्ञानेन्द्र कुमार दुबे (38) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि गत सुबह तीन लोगों ने उनके घर के सामने से 22 कट्टे धान और 6 बोरी गेहूं चुरा लीं। ज्ञानेन्द्र ने बताया कि सुबह 6 बजे उठने पर उन्होंने प्रदीप ठाकुर, मनीष ठाकुर और पवन ठाकुर को गेहूं और धान की कट्टियां चुराकर भागते हुए देखा। शोर मचाकर उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन तीनों भागने में सफल हो गए। बरेला पुलिस ने ज्ञानेन्द्र की शिकायत पर धारा 303(2) और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।