Jabalpur News: जबलपुर से खाटू श्याम के लिए विशेष ट्रेन रवाना

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर से खाटू श्याम की यात्रा के लिए एक विशेष ट्रेन सोमवार दोपहर 12:30 बजे मदन महल रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। इस ट्रेन में लगभग 1700 श्रद्धालु सवार थे। ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के लिए कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

विशेष ट्रेन को बगलामुखी मंदिर के मुख्य पुजारी चैतन्यानंद जी महाराज, ज्ञानेश्वरी दीदी, सांसद आशीष दुबे, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक अजय विश्नोई और अशोक रोहाणी, भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू ब्रिज, पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी और शरद जैन, जैन समाज के युवा अध्यक्ष गौरव जैन, वरिष्ठ समाजसेवी कैलाश गुप्ता, कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा और पूर्व नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post