दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में भारी वाहनों की लापरवाह आवाजाही एक बड़े हादसे का कारण बनी। मेहता पेट्रोल पंप के पास रविवार को एक बस की टक्कर से कार क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमें चनगवा निवासी 82 वर्षीय मूलचंद साहू की मौत हो गई।
घटना उस समय हुई जब स्टेट बैंक कॉलोनी निवासी राजेंद्र साहू अपने जीजा मूलचंद साहू को उपचार के लिए कार (क्रमांक MP 20 CB 9244) में मेडिकल अस्पताल ले जा रहे थे। जैसे ही वे मेहता पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, बस (क्रमांक MP 20 ZR 9300) के चालक ने तेज गति और लापरवाही से कार को टक्कर मार दी। बस चालक मौके से फरार हो गया।
इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। राजेंद्र साहू घायल जीजा को तुरंत मेडिकल अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान मूलचंद साहू की मौत हो गई।
उखरी पुलिस चौकी में राजेंद्र साहू की शिकायत पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Tags
jabalpur