Jabalpur News: निजी अस्पतालों की अनियमितताओं के खिलाफ युवक कांग्रेस ने सीएमएचओ को सौंपा ज्ञापन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। निजी अस्पतालों में बढ़ती अनियमितताओं, अनावश्यक बिलिंग और नियमों के उल्लंघन के खिलाफ युवक कांग्रेस ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. संजय मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में 10 मुख्य बिंदुओं को शामिल करते हुए अस्पतालों की पारदर्शिता और मरीजों के हितों की रक्षा की मांग की गई।

युवक कांग्रेस के श्रीकांत विश्वकर्मा और अजय चक्रवर्ती ने निजी अस्पतालों पर "खुली लूट" का आरोप लगाते हुए कहा कि कई अस्पताल फाइव-स्टार होटलों की तरह अत्यधिक शुल्क वसूल रहे हैं। कई बड़े अस्पतालों में फायर सेफ्टी जैसे नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। हालिया घटनाओं में मरीजों के बिल न भरने पर उन्हें बंधक बनाए जाने की शिकायतें भी सामने आई हैं और हम शहर के सभी जनप्रतिनिधियों से समर्थन लेकर निजी अस्पतालों की अनियमितताओं के खिलाफ अभियान चलाएंगे।

सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा ने युवक कांग्रेसियों को कार्रवाई का आश्वासन दिया और कहा कि सभी अस्पतालों को हिदायत जारी की जाएगी और गंभीर शिकायतों पर जांच कर सख्त कदम उठाए जाएंगे। इस अवसर पर कौसल यादव, अमित सिंह, प्रतीक शुक्ला, राहुल बघेल अदि उपस्थित रहे ।

युवक कांग्रेस की मुख्य मांगे:

  1. इलाज की दरें तय की जाएं: निजी अस्पतालों में आईसीयू, जनरल वार्ड, और अन्य सुविधाओं की दरें सुनिश्चित की जाएं।
  2. दवा और जांच पर बाध्यता समाप्त हो: मरीजों को विशेष रूप से अस्पताल की दुकान से दवा और जांच कराने की अनिवार्यता खत्म की जाए।
  3. सूचनात्मक बोर्ड की मांग: हर अस्पताल के मुख्य द्वार पर इलाज की दरों और आयुष्मान कार्ड या अन्य स्वास्थ्य कार्ड की जानकारी के साथ नोडल अधिकारी का संपर्क नंबर प्रदर्शित किया जाए।
  4. मनमानी बिलिंग पर रोक: मरीजों को अस्पताल में इलाज का अनुमानित खर्च पहले से बताया जाए।
  5. जांच की पारदर्शिता: निजी लैब या परीक्षण केंद्र पर भेजने की अनिवार्यता खत्म हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post