Jabalpur news: जम्मू के कलाकार कल से स्कूलों में करेंगे नाटकों का मंचन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जम्मू के अनूठे कलाकार लकी गुप्ता आगामी 10 से 15 जनवरी तक जबलपुर की विभिन्न संस्थाओं, स्कूल और कॉलेज में अपने एकल नाटकों का प्रदर्शन करेंगे। भारत के कोई 800 से भी अधिक शहरों में इस नाटक के अब तक 1600 से भी ज्यादा प्रदर्शन हो चुके हैं। नाटक के लिए इस अभिनेता ने देश के 25 राज्यों में लाखों किलोमीटर की यात्रा की है और अगले चरण में वे जबलपुर के दर्शकों के समक्ष प्रदर्शन करेंगे। 

माँ मुझे टैगोर बना दे नामक यह नाटक एक पढ़ने वाले बच्चे की कहानी है, जो हालात के आगे मजबूर होकर अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख पाता है। नाटक का विषय कुछ ऐसा है कि वह पढ़ने-पढ़ाने वाले लोगों को ख़ास तौर पर अपने साथ जोड़ लेता है। दर्शकों के लिए इस नाटक को देखना एक सर्वथा नए अनुभव से होकर गुजरना है। नाट्य प्रदर्शन रॉयल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मॉडल हाई स्कूल, ईपीईएस हाई स्कूल, श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वीएफजे विंटर कार्निवाल, विवेकानन्द पब्लिक स्कूल, केवी 1 एसटीसी, सत्य प्रकाश पब्लिक स्कूल और केवी वीएफजे में होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post