दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना अधारताल में प्लॉट और मकान देने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी के खिलाफ अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता मनोज कुमार शर्मा (52), निवासी सुभाष चौक, जयप्रकाश नगर, ने पुलिस को लिखित शिकायत दी कि अनूप कुमार झारिया ने खजरी खिरिया चौराहा बायपास रोड पर अवी कंस्ट्रक्शन नाम से ऑफिस खोलकर प्लॉट और मकान का सौदा किया। मार्च 2024 में मनोज कुमार शर्मा और हीरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा से एक-एक हजार वर्गफुट प्लॉट पर मकान बनाने का मौखिक समझौता हुआ।
अनूप झारिया ने पड़ोस में निवास करने का लाभ उठाते हुए दोनों से एडवांस राशि ली। मनोज कुमार ने कुल 1.25 लाख रुपये और हीरेन्द्र ने 35 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए। इसके अलावा मनोज ने अन्य माध्यमों से कुल 1.25 लाख रुपये और हीरेन्द्र ने 15 हजार रुपये नगद दिए।
आरोप है कि अनूप झारिया ने मकान या प्लॉट उपलब्ध नहीं कराया और विश्वास में लेकर रकम अपने उपयोग में ले ली। आरोपी अब फरार है।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर अनूप कुमार झारिया के खिलाफ धारा 406 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।