Sagar News : सागर में धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ के बाद तनाव, जैन समाज पर आरोप


Sagar news

सागर जिले के बड़ा बाजार इलाके में शनिवार को एक धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ की घटना के बाद तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं। रविवार को भी शहर के आधे से अधिक बाजार बंद हैं। बड़ा बाजार, इतवारा बाजार, सराफा बाजार और कटरा बाजार की दुकानें पूरी तरह से बंद रहीं।

सड़क पर युवा समूह नारेबाजी कर विरोध जता रहे हैं, जिन्हें पुलिस बल मौके पर पहुंचकर खदेड़ रहा है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने बड़ा बाजार क्षेत्र की हर गली में सुरक्षा बल तैनात कर दिया है। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी लगातार क्षेत्र का दौरा कर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

क्या है मामला?

बड़ा बाजार क्षेत्र की जड़िया गली में स्थित एक 200 साल पुराने मंदिर, जिसे सोनी और जड़िया समाज की कुलदेव मड़िया कहा जाता है, को लेकर विवाद शुरू हुआ। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जैन समाज अपने धार्मिक स्थल के निर्माण के लिए इस मड़िया को हटाना चाहता था।

शनिवार को कथित तौर पर 30 से अधिक युवक चेहरे पर कपड़ा बांधकर मंदिर पहुंचे और वहां तोड़फोड़ कर दी। इस घटना के बाद से तनाव बढ़ गया। शनिवार को कोतवाली थाने के सामने चार घंटे तक प्रदर्शन और चक्काजाम हुआ।

संगठन ने सौंपा ज्ञापन

रविवार शाम को सोनी और जड़िया समाज ने अपनी मांगों को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इसमें कोतवाली थाना प्रभारी नवीन जैन को हटाने, मंदिर में तोड़फोड़ के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और मंदिर को उसके मूल स्थान पर बनाए रखने की मांग की गई।

बाजार बंद ,सड़क पर प्रदर्शन, पुलिस बल तैनात

घटनाक्रम के विरोध में युवाओं की टोलियां सड़कों पर नारेबाजी कर रही हैं, जिन्हें पुलिस बल खदेड़ने में जुटा है।घटना के विरोध में रविवार को भी आधा बाजार बंद रहा। सराफा बाजार में सोनी, जड़िया और अन्य हिंदू संगठनों की बैठकें आयोजित की गईं, जहां आगे की रणनीति पर चर्चा की गई। हालात को देखते हुए बड़ा बाजार की हर गली में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं।

घटना के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। पूरे इलाके में जिला और रिजर्व पुलिस बल तैनात किया गया है। 32 थानों के प्रभारी, वज्र वाहन और मोबाइल पेट्रोलिंग गाड़ियां सुरक्षा व्यवस्था संभाल रही हैं। विवाद को देखते हुए क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है।


50 लोगों पर केस दर्ज


कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मोनू जैन उर्फ मोनू महाकाल, आदर्श जैन और 50 अन्य अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है। इसके अलावा, ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है। शहर में तनाव को देखते हुए प्रशासन सतर्क है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post